जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकुमार इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा के अंतर्गत राजकुमार इंटर कॉलेज  के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 

 छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह जी के निर्देशानुसार , राम्या आर (आईएएस) जी के सहयोग से जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 19 फरवरी, 2022 को चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा के अंतर्गत राजकुमार इंटर कॉलेज  के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस दौरान निबंध प्रतियोगिता,मतदाता जागरूकता गीत व रंगोली जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त काजल मौर्य और युवा मतदाता को बी०डी०ओ राहुल सागर जी एवं एडुलीडर्स ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया । बी०डी०ओ राहुल सागर जी  ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बच्चोँ को मतदान के विषय मे जानकारी दी एवं उन्हें एक एक वोट की महत्ता के विषय में बताया। 


एडुलीडर्स संयोजक निशा सिंह ने छात्राओं को अपने परिवारजन को बिना लालच एवं भय के 7 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु  जागरूक करने को कहा। एडुलीडर्स संयोजक सचिन सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यालय को बधाई दी। 

Rajkumar Inter College Students of voter awareness rally


तत्पश्चात बी०डी०ओ राहुल सागर, एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली संयोजक निशा सिंह/सचिन सिंह सह संयोजक अरविंद सिंह, तथा प्रधानाध्यापक राकेश सिंह द्वारा आगामी 07 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु  मतदान की शपथ दिलाई गई एवं हरी झड़ी दिखाकर भुजना गाँव मे रैली निकाली गई एवं डोर टू डोर कंपेन के तहत ग्रामीणों से बातचीत करके 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*