अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से ही विकास संभव - राकेश रौशन
चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने सकलडीहा विधान सभा के चहनियां क्षेत्र स्थित बाबा रामकृष्ण जूनियर हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को आगामी 07 मार्च को सब काम छोड़कर पहले मतदान करने और दूसरों को करवाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि पांच साल में एक बार हमें अपना जन प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। इसलिए मतदान के दिन हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय या किसी अन्य प्रलोभन में पड़े बिना एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करना चाहिए, तभी क्षेत्र का विकास संभव होगा। एक अच्छा व्यक्ति जो अपराधी न हो, जो जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहता हो और जो क्षेत्र के विकास के बारे में सोचता हो। एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने से ही अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का विकास हो पाता है।
रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान हमारे जिले में 07 मार्च को सातवें चरण में है। इस लिए मतदान बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे मतदान करने की अपील की जाय, जिससे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो। इस बार जनपद में 70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा, महिला, थर्ड जेंडर सहित समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उलंघन होने पर मतदाता जिला कंट्रोल रूम या सी विजिल एप पर इसकी जानकारी दें, तुरंत कार्रवाई होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने कहा कि शिक्षित समाज को मतदान जैसे गम्भीर विषय पर बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए। मतदान से ही हमारी सरकार के भविष्य का निर्धारण होता है, जो विकास कार्यों को प्रभावित करता है।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक हीरालाल यादव, अरविंद कुमार सिंह, साधना सिंह, रीना यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*