रेखा सिंह ने राखी बांधकर पुलिस को याद दिलाया पीड़ितों से किया गया वायदा
कोतवाल बोले-की जाएगी हर तरह की मदद
हर हालत में मिलना चाहिए लॉकरधारियों का सामान
चंदौली जिले में रक्षाबंधन के अवसर पर इंडियन बैंक लाकर पीड़ित संघर्ष समिति के अध्यक्ष रेखा कुमारी ने आज चंदौली कोतवाली में जाकर चंदौली कोतवाली के कोतवाल संतोष कुमार सिंह और लॉकरपीड़ितों के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा के विवेचना अधिकारियों को राखी बांधी और उनको उनके द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया वचन याद दिलाया।
इस मौके पर रेखा कुमारी ने कहा कि हमें पुलिस के ऊपर घटना के बाद से भरोसा था और यह उम्मीद थी कि बैंक के द्वारा बरती गई लापरवाही और उसके बाद लॉकरधारियों को परेशान किए जाने के बाद पुलिस उनकी मदद करेगी। हर हालत में लॉकरधारियों के साथ न्याय होगा। इसीलिए हमने कभी भी अपने हाथ में कानून नहीं लिया और हमेशा अपनी शिकायत और फरियाद पुलिस से की है। पुलिस के द्वारा दिए गए आश्वासन के कारण ही हम लोगों ने चंदौली कोतवाली में इंडियन बैंक प्रबंधन के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिसकी विवेचना प्रचलित है।
साथ ही साथ चंदौली कोतवाली की टीम इंडियन बैंक के आला अधिकारियों से पूछताछ के लिए चेन्नई भी जाने वाली है। इसका भरोसा चंदौली जिले के पुलिस कप्तान ने भी दिया था। कुछ विभागीय मजबूरियों के चलते पुलिस टीम अभी तक चेन्नई नहीं जा पायी, लेकिन 15 अगस्त के आसपास पुलिस की टीम चेन्नई जाकर बैंक के अधिकारियों से पूछताछ करेगी तथा चंदौली कोतवाली में दर्ज तीनों मामलों में ठोस कार्यवाही करते हुए बैंक प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करते हुए उनके अफसरों पर कार्यवाही करेगी।
इसी भरोसे और उम्मीद में कोतवाली के पुलिस अधिकारियों को राखी बांध कर उनसे न्याय की आस लगाई गई है। इस मौके पर अरविंद कुमार यादव, सहिपाल यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी है। हालांकि इस मामले में चंदौली कोतवाल संतोष कुमार सिंह पूरी मदद का भरोसा दिया है और राखी की लाज निभाने की बात दोहरायी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*