जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेखा सिंह ने राखी बांधकर पुलिस को याद दिलाया पीड़ितों से किया गया वायदा

पुलिस के द्वारा दिए गए आश्वासन के कारण ही हम लोगों ने चंदौली कोतवाली में इंडियन बैंक प्रबंधन के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिसकी विवेचना प्रचलित है।
 

कोतवाल बोले-की जाएगी हर तरह की मदद

हर हालत में मिलना चाहिए लॉकरधारियों का सामान

चंदौली जिले में रक्षाबंधन के अवसर पर इंडियन बैंक लाकर पीड़ित संघर्ष समिति के अध्यक्ष रेखा कुमारी ने आज चंदौली कोतवाली में जाकर चंदौली कोतवाली के कोतवाल संतोष कुमार सिंह और लॉकरपीड़ितों के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा के विवेचना अधिकारियों को राखी बांधी और उनको उनके द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया वचन याद दिलाया।

Rakhi to Chandauli Police Indian Bank Locker Victim

 इस मौके पर रेखा कुमारी ने कहा कि हमें पुलिस के ऊपर घटना के बाद से भरोसा था और यह उम्मीद थी कि बैंक के द्वारा बरती गई लापरवाही और उसके बाद लॉकरधारियों को परेशान किए जाने के बाद पुलिस उनकी मदद करेगी। हर हालत में लॉकरधारियों के साथ न्याय होगा। इसीलिए हमने कभी भी अपने हाथ में कानून नहीं लिया और हमेशा अपनी शिकायत और फरियाद पुलिस से की है। पुलिस के द्वारा दिए गए आश्वासन के कारण ही हम लोगों ने चंदौली कोतवाली में इंडियन बैंक प्रबंधन के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिसकी विवेचना प्रचलित है।

Rakhi to Chandauli Police Indian Bank Locker Victim

 साथ ही साथ चंदौली कोतवाली की टीम इंडियन बैंक के आला अधिकारियों से पूछताछ के लिए चेन्नई भी जाने वाली है। इसका भरोसा चंदौली जिले के पुलिस कप्तान ने भी दिया था। कुछ विभागीय मजबूरियों के चलते पुलिस टीम अभी तक चेन्नई नहीं जा पायी, लेकिन 15 अगस्त के आसपास पुलिस की टीम चेन्नई जाकर बैंक के अधिकारियों से पूछताछ करेगी तथा चंदौली कोतवाली में दर्ज तीनों मामलों में ठोस कार्यवाही करते हुए बैंक प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करते हुए उनके अफसरों पर कार्यवाही करेगी।

Rakhi to Chandauli Police Indian Bank Locker Victim

 इसी भरोसे और उम्मीद में कोतवाली के पुलिस अधिकारियों को राखी बांध कर उनसे न्याय की आस लगाई गई है। इस मौके पर अरविंद कुमार यादव, सहिपाल यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी है। हालांकि इस मामले में चंदौली कोतवाल संतोष कुमार सिंह पूरी मदद का भरोसा दिया है और राखी की लाज निभाने की बात दोहरायी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*