जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों की रैली, जागरूकता के लिए दिए गए टिप्स

जनपद में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर से रविवार को पुलिस लाइन से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई।
 

चंदौली जनपद में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर से रविवार को पुलिस लाइन से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई। इस मौके पर जिले के एसपी अंकुर अग्रवाल की मौजूदगी में स्कूली बच्चियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही सड़क के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गयी। 


इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सड़क के नियमों का पालन करके ही जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। चार पहिया वाहन चलाते समय चालक को सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए। वहीं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगानी चाहिए। वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी कत्तई नहीं चलानी चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए। निर्धारित गति में ही वाहन चलाना चाहिए। इसके अतिरिक्त सड़क पर पैदल चलने वालों को भी यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए। सड़क पार करते समय दाएं और बाएं देखकर ही निकलना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसके प्रति सभी को जागरूक होना होगा। 

अंकुर अग्रवाल ने विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत और भी कार्यक्रमों को करने पर जोर दिया और कहा कि अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और हादसों में कमी आएगी।

इस मौके पर एएसपी विनय कुमार सिंह, एएसपी नक्सल दयाराम सरोज, एआरटीओ प्रशासन प्रवण झा, क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सीओ रामवीर सिंह, रघुराज सिंह, यातायात प्रभारी श्याम यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*