जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व भंडारा

स्वर्गीय राम विलास पासवान भारतीय राजनीति में एक कुशल राजनेता थे। जो दलित वंचितों समाज के दुख दर्द को करीब से समझते थे।
 

चंदौली जिले में शनिवार को पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी पद्मभूषण पूर्व मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय राम विलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि एवं भंडारा का पासवान समाज द्वारा मानसरोवर तालाब (मुगलसराय) के सामने संपन्न हुआ। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों को याद किया।

भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक रामविलास पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके थे। वह 16वीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह 9 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे।  

स्वर्गीय राम विलास पासवान ने देश की राजनीति में एक लंबा समय बिताया है। राजनीति की नब्ज पकड़ने वाले रामविलास पासवान पहली बार 1969 मे एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बिहार विधानसभा पहुंचे थे। 1974 में राजनारायण और जेपी के प्रबल अनुवाई के रूप में लोक दल के महासचिव बने थे। वे व्यक्तिगत रूप से राजनारायण कर्पूरी ठाकुर और सत्येंद्र नारायण सिन्हा जैसे आपातकाल के प्रमुख नेताओं के करीबी थे।

Ramvilas Paswan Death

स्वर्गीय राम विलास पासवान भारतीय राजनीति में एक कुशल राजनेता थे। जो दलित वंचितों समाज के दुख दर्द को करीब से समझते थे। उन्होंने दलितों को शिक्षित बनाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रेरित किया और उन्होंने वाजिब राजनीति भागीदारी दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। दलित अधिकारों की रक्षा के लिए भी कई अहम निर्णय लिए और केंद्र कैबिनेट में रहते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्माण को देश ने सराहा। 

 स्वर्गीय रामविलास पासवान सर्व समाज के नेता थे। उन्होंने पिछड़ों व दलितों को राजनीतिक के साथ सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भलाई व उसके सामाजिक जीवन में सुधार, उनकी शिक्षा-दीक्षा नौकरी के बारे में सोचा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे।

उनकी पुण्यतिथि पर  पूरा पासवान समाज स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनके कार्य हमेशा अमर रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पासवान समाज के लोगों का सहयोग रहा। साथ ही श्रद्धा सुमन में शामिल करने वालों में बंसराज पासवान, उमेश पासवान, पूजन पासवान ,दिलीप पासवान ,अरविंद पासवान ,अमित पासवान, लक्ष्मण पासवान ,संजय पासवान, चंदशेखर पासवान ,विजय पासवान ,प्रेम पासवान , राधेश्याम पासवान, जवाहर पासवान ,दशरथ पासवान ,राम मूरत पासवान ,संतोष पासवान ,सुरेश पंजियार ,दशरथ पासवान ,पारस पासवान ,अमित पासवान, अर्जुन पासवान ,शिव कुमार पासवान, पारस पासवानबिजेंदर पासवान ,प्रमोद पासवान ,रामचंद्र प्रधान जी अरुण पासवान ,अश्वनी पासवान, नागेंद्र पासवान, अनूप देव पासवान ,बंसी पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*