जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय पत्रकार संघ के सदर अध्यक्ष बनाए गए अंजनी सिंह, महामंत्री बने सुशील तिवारी

ऐसे में संगठन का कार्य प्रभाविक न हो  संगठन के कार्य प्रणाली में कोई व्यवधान उत्पन्न नही होने पाए इसके लिए जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सैयदराजा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
 

संगठन को मजबूत करने के लिए कोशिश तेज

सदर इकाई का हुआ गठन

सुशील तिवारी महामंत्री की जिम्मेदारी

चंदौली जिले के सैयदराजा मे जिले केराष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मजबूत करने तथा पार्टी की सदर इकाई के गठन के लिए मंगलवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के सदर कोषाध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ के सैयदराजा स्थित आवास पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अंजनी सिंह को चंदौली सदर तहसील का अध्यक्ष व महामंत्री सुशील तिवारी को सर्वसम्मति घोषणा किया गया। साथ की संरक्षक इकरामुद्दीन सदर तहसील प्रभारी के पद पर अलीमुद्दीन वारसी ,उपाध्यक्ष सुजीत यादव,अजीत चौरसिया,लारेंस सिंह    मिडिया प्रभारी चंदन सिंह व मंत्री के पद पर अख्तर अली को मनोनीत किया गया।

Rastriya Patrakar Sangh

 राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला गठन एवं प्रदेश कार्यकारिणी गठन के दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारों का चयन किया गया था जिसके पश्चात् सदर तहसील इकाई के कई पद रिक्त हो गए थे। ऐसे में संगठन का कार्य प्रभाविक न हो  संगठन के कार्य प्रणाली में कोई व्यवधान उत्पन्न नही होने पाए इसके लिए जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सैयदराजा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में अन्य संगठनों के  पत्रकारो ने संगठन की नीतियों से प्रभावित हो कर विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की सदस्यता ग्रहण की।

Rastriya Patrakar Sangh
इस दौरान नवनियुक्त सदर तहसील महामंत्री सुशील तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने तथा इकाई में ऐसे पत्रकारों को जोड़ने की जरूरत है जो कि जमानिया स्तर पर अपने लेखनी के माध्यम से आज भी पत्रकारिता को जागृत कर रखे हैं ऐसे लोगों को संगठन के इकाई में जोड़कर संगठन को और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा ।
नवनियुक्त सदर तहसील अध्यक्ष अंजनी सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा जो उत्तरदायित्व दिया गया है उसका बखूबी पालन किया जाएगा।कहा कि संगठन के राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश का अनुसरण करते हुए संगठन के विस्तार पर जोर दिया जाएगा।राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के प्रति निष्ठावान रहें।वहीं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बधाई शुभकामना दी गई।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक जलील अंसारी , जिला प्रभारी डॉ अशोक मिश्र, सत्यनारायण प्रसाद, अनिल सिंह,बैरिष्टर यादव, विजय चित्रांशी ,प्रदीप गुप्ता, अमरजीत यादव, सेनापति मौर्य, ज्ञानचंद सिंह, उदय कुमार, संजय सिंह, अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। अध्यक्षता अरविंद कुमार ने व संचालन राममनोहर तिवारी द्वारा किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*