धूमधाम से निकलेगी सैयदराजा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार में भीम बाबा के मंदिर पर 1 जुलाई को होने वाले रथयात्रा मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सैयदराजा बाजार में जोर शोर से तैयारी की जा रही है। कोविड कॉल में बंद हुयी रथयात्रा को एकबार फिर से धूमधाम से निकालने की योजना पर काम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ जी की रथयात्रा सैयदराजा स्थित भीम बाबा के मंदिर से निकाली जाएगी और पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए और पौहारी बाबा की कुटिया तक जाएगी। वहां से फिर नगर के लोगों के साथ रथयात्रा पुनः भीम बाबा के मंदिर पर आकर समाप्त होगी।
कहा जा रहा है कि इस दौरान मंदिर प्रांगण में सत्संग के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। अबकी बार भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। इसीलिए इसकी तैयारी की जा रही है। इसके लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बच्चा बाबू अग्रहरी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। कोविड-कॉल खत्म होने के बाद इस बार भव्य रथयात्रा का आयोजन होना है, जिसमें क्षेत्र के लोगों के अधिक संख्या में उपस्थित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*