जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुमशुदा व्यक्ति की तलाश, खोजने में करिए इसकी मदद और पाएं इनाम

इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि हम लोगों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई पता नहीं चला उसके बाद परिवार वालों ने चंदौली पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 

 10 दिनों से लापता है रणजीत यादव

खोजने में करिए मदद

चंदौली जिले के लोहिया नगर का रहने वाला एक व्यक्ति लगभग 10 दिनों से घर से लापता है जिसको की खोजने के लिए घर वाले काफी परेशान हैं और बहुत खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा है।

missing rajneet yadav
बताते चलें कि वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर बबुरी रोड चंदौली का रहने वाला रणजीत यादव पुत्र स्वर्गीय रामसूरत यादव उम्र लगभग 40 वर्ष रंग हल्का गोरा कद 5 फीट 3 इंच कपड़े का रंग मैरून कलर का शर्ट काला जींस पैंट और नीला जूता पहना हुआ था जो कि अपने घर से बाजार के लिए 05/9 2022 को शाम 5:00 बजे निकला था। जो कि अब तक घर वापस नहीं आया।

इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि हम लोगों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई पता नहीं चला उसके बाद परिवार वालों ने चंदौली पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

missing rajneet yadav

 जिस किसी भी व्यक्ति को इस व्यक्ति की हुलिया रंग या इस व्यक्ति की जानकारी हो तो वह लोग तत्काल इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक चंदौली मोबाइल नंबर 9454400262, क्षेत्राधिकारी मो. 9454401618,  प्रभारी निरीक्षक मो. 9454403183,
परिवार वालों का नंबर संतोष कुमार यादव 9198211334. जिस किसी भी व्यक्ति को सूचना मिले इन नंबरों पर तत्काल सूचित करने की कृपा करें।

सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*