रिया की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
सैयदराजा उत्तरी बाजार में रेल लाइन पर एक और हादसा
रेलवे ट्रैक पर फुट ओवर ब्रिज न होने से गंवायी जान
रेलवे की मनमानी से गयी एक और जान
चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बीए में पढ़ने वाली छात्रा ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर की कार्यवाही में जुट गई है।
बता दें कि सैयदराजा कस्बा निवासी नवाब सिंह मौर्य की पुत्री रिया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। रिया बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और कालेज के लिए बतायी गयी किताब खरीदकर वापस आते समय ट्रेन की चपटे में आ गई।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेन से धक्का लगने के कारण वह किनारे जा गिरी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के लोग पहुंच गए, लेकिन वहां पुलिस और आरपीएफ नहीं पहुंची तो परिजन बच्ची का शव लेकर घर चले आये। उसके बाद लाश घर चले जाने की सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस व आरपीएफ हरकत में आ गई और तुरंत ही सैयदराजा पुलिस फोर्स घर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*