जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मानव श्रृंखला बना कर मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह, दिलायी गयी शपथ

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
 

सहायक संभागीय परिवहन विभाग का आयोजन

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक

 बच्चों को मौके पर दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ

चंदौली जिले के सहायक संभागीय परिवहन द्वारा सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बना कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्रों को जागरूक करने की पहल की गयी।

बता दें कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पण्डित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा भारत के मानचित्र के आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा तथा यातायत नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाया जाना है। मानव श्रृंखला में कक्षा 8 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1800 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Kamlapati Tripathi PG College

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।

 इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सभी चारों तहसील एवं नौ ब्लाक स्तर पर भी किया गया। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कुल लगभग 10,200 लोगों की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी।

Kamlapati Tripathi PG College

इस कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रणव झा,अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन- 1) विनय कुमार,  एस०पी० देव प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-11),डॉ० आर०बी०शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी  अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), एवं डॉ० पंकज कुमार झा, प्रधानाचार्य, पण्डित कमलापति स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली सहित परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण, विद्यालय प्रबन्धन के स्टाफगण उपस्थित रहे एवं तहसील स्तर पर सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*