जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार के मालवाहक ने सो रहे 1 मजदूर की ली जान, 8 गंभीर रूप से घायल

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप गुरुवार की सुबह हाइवे के किनारे सो रहे मजदूरों को एक तेज रफ़्तार के मालवाहक वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। 

 
हाइवे के किनारे सो रहे मजदूरों को एक तेज रफ़्तार के मालवाहक वाहन ने रौंद दिया

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप गुरुवार की सुबह हाइवे के किनारे सो रहे मजदूरों को एक तेज रफ़्तार के मालवाहक वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। 

accident body

वहीं आठ घायल मजदूरों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत गंभीर  देखते हुए पांच गंभीर रूप से घायल मजदूरों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।

जबकि तीन मजदूरों का जिला अस्पताल में उपचार अब भी चल रहा है।
 जानकारी के अनुसार  NH2पर पुल निर्माण में लगे मजदूरों को ठेकेदार ने हाईवे किनारे ही रात में सुला दिया था  शेंटरिंग का काम खत्म कर बुधवार कीरात सो रहे थे।

बता दें कि कटसिला गांव के समीप नेशनल हाइवे 2 की एक लेन पर नहर की सदके के चौड़ी करण को लेकर पुलिया का  निर्माण चल रहा है। इसके चलते हाइवे की एक लेन को डाइवर्ट करके दूसरी लेन और सर्विस रोड से वाहनों को पास कराया जा रहा है।

road accident

 बुधवार की देर रात तक पुलिया  निर्माण में शेंटरिंग का काम करने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर हाईवे के किनारे बने ढक्कनदार नाली के उपर सो रहे थे।

तभी तेज रफतार के मालवाहक वाहन के कहर सभी लोग शिकार हो गये जिसमे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई शेष 8 गंभीर रूप से घायल है ।

 मालवाहक वाहन मुगलसराय की ओर से सर्विस रोड के किनारे कटसिला के पास ढक्कन दार नाली के ऊपर चढ़ गया।जिससे वहां सो रहे के कई को रौंद दिया। हालांकि आगे रास्ता बंद होने के चलते चालक ने वाहन को पीछे की तरफ भगाने का प्रयास किया। जिसे उसने घायल मजदूरों को एक बार फिर से रौद दिया।

जबकि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
 इसमें एटा जनपद के पलेतरा गांव के उमेश (35 वर्ष), फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी ओमवीर(33 वर्ष), फिरोजाबाद के धरमपुर निवासी अजय (30 वर्ष), फिरोजाबाद के बल्लीपुर के नजरू खान(34 वर्ष), सिलेन्द्र कुमार(40 वर्ष) की
 हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ. अजय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 जनपद के बल्लीपुर निवासी विपिन कुमार (30 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  चालक वाहन लेकर मौके से भागाने में कामियाब रहा

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*