रोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पैर पर मिले हैं दो महीन छेद, तरह तरह के कयास
क्राइम चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गयी । जानकारी होने पर परिजनों द्वारा शरीर पर देखे जाने पर युवक के पैर पर दो महीन छिद्र दिखाई दी । सर्पदंश की आशंका होने पर परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुचे जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को रास्ते से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार गौरी गांव निवासी रोहित 22 वर्ष बबुरी पावर हाउस के पास चाय पान की दुकान चलाता था । बुधवार की देर रात बबुरी बाजार से दुकान का सामान खरीद कर वह घर लौट गया । घर पहुचने पर वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया । सुबह देर तक उसके न जागने पर उसकी दादी जगाने के लिए कमरे में पहुंची तथा अचेत पड़े रोहित को देखते ही चीखने चिल्लाने लगी । शोरगुल सुन कर परिजन कमरे में पहुंच गये तथा आनन-फानन में रोहित को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंच गये जहाँ जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बताया जा रहा है कि इसके पश्चात परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे । इसी बीच इसकी सूचना मृतक के मामा को लगी । उसने बबुरी थाने पर फोन कर जानकारी देते हुए मामले के संदिग्ध होने की आशंका व्यक्त की । सूचना को संज्ञान में लेते हुए बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने रास्ते में ही शव वाहन को रोक कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*