जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में 23 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, आधा दर्जन से अधिक कंपनियां लेंगी

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराना होगा।
 

बेरोजगारों के लिए बड़ा मौका

नौकरी के पाने इच्छुक यहां करें अप्लाई

हाईस्कूल से लेकर अन्य छात्र पा सकते हैं नौकरी

चंदौली जिले में एकबार फिर से शासन के निर्देश के क्रम में 23 जनवरी 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय आईटीआई परिसर रेवसां में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में इसको आयोजित किया जाना है। रोजगार मेले में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त पोर्टल पर ही उन्हें मेले सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होगी। तदोपरान्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्बन्धित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

अबकी बार इस रोजगार मेले में वाकरू इण्टरनेशनल, पतंजलि आयुर्वेदा इन्फो सॉल्यूशन, नवभारत फर्टिलाइजर, पीपल ट्री, ऑनलाइन जी फोर एस, एलएण्डटी एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इन कंपनियों के द्वारा पहले में सैकड़ों कंडीडेट्स का चयन किया जा चुका है और उनके बेहतर काम के कारण कंपनियां चंदौली जिले में एक बार फिर से बेरोजगारों के सेलेक्शन के लिए आ रही हैं।

इस मेले में शामिल होने वालों के लिए अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*