जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से रोशन की मौत, परिवार ने खोया कमाऊ सदस्य

जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची चंदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी। 
 

ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर के किनारे गड्ढे में पलट गई,

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा,

ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को घायल अवस्था में बाहर निकाला,

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुंरा गांव के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर के किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

 बताया जा रहा है कि नेगुंरा गांव के रहने वाले चंद्रशेखर का पुत्र रोशन मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली लेकर जसुरी गांव गया हुआ था। वहां से वह वापस लौट रहा था, जैसे वह नेगुंरा गांव के समीप पहुंचा। ट्रैक्टर ट्राली दोनों अनियंत्रित होकर नहर की पटरी के किनारे पलट गई। घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए किसी तरह से ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को घायल अवस्था में बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची चंदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी। 

घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग रोते रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रोशन चंद्रशेखर के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर पर था। तीनों पुत्रों में यह सबसे होनहार और परिश्रमी कहा जाता था। उसकी मौत से मां-बाप को गहरा आघात लगा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*