जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय स्टेट बैंक का स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण वितरण समारोह

 समारोह के मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण एवं महाप्रबंधक आनंद विक्रम और उपमहाप्रबंधक धीरज कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित करके आयोजन का उद्घाटन किया गया।
 

कृषि विज्ञान केंद्र प्रांगण में बड़ा आयोजन

मुख्य शाखा ने 61 समूहों को सौंपा ऋण स्वीकृति पत्र

एक करोड़ अस्सी लाख रुपए के ऋण स्वीकृत

चंदौली जिले में आज भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र प्रांगण में स्वयं सहायता समूह हेतु ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद के विभिन्न ब्लॉक के चयनित 61 समूहों के सदस्य आमंत्रित करके ऋण स्वीकृति पत्र सौंपा गया।

SBI Loan Mela

 समारोह के मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण एवं महाप्रबंधक आनंद विक्रम और उपमहाप्रबंधक धीरज कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित करके आयोजन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग के बढ़ानी, चकिया , सदर , शाहबगंज के एनआरएलएम के सदस्य भी मौजूद रहे।

महाप्रबंधक आनंद विक्रम महोदय द्वारा भारत सरकार को इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ पर प्रकाश डालते हुए सभी समूह को महिला सदस्यों को प्रेरित किया कि वे ऋण राशि का सदुपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं तथा सामाजिक उत्थान में सहयोग करें।

मुख्य विकास अधिकारी एवम् महाप्रबंधक द्वारा 61 समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। मुख्य प्रबंधक चंदौली  निशांत श्रीवास्तव द्वारा यह सूचना दी की स्वयं सहायता समूह भारत सरकार को एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को समूह बना व्यवसाय कार्य करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है तथा हमारा बैंक इस दिशा में ऋण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। आज के आयोजन के अंतर्गत कुल एक करोड़ अस्सी लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें हर समूह को 6 लाख के ऋण सुविधा तीन वर्ष के लिए प्रदान की गई हैं। प्रथम वर्ष के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि सभी समूहों के खातों में निर्गत की जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक विभाग से महाप्रबंधक आनंद बिक्रम सिंह, उपमहाप्रबंधक धीरज कुमार, सहायक महाप्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक ऋण विशारत अली मुख्य प्रबंधक एवम मुख्य प्रबंधक निशांत श्रीवास्तव ,मुख्य प्रबंधक आरसीसी सुनील कुमार , फील्ड ऑफिसर विवेक कुमार एवं अलग अलग शाखा के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*