जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा मुख्यालय लखनऊ में चंदौली के सैकड़ों सपा कार्यकर्ता दे रहे धरना, जाने पूरा मामला

सपा मुख्यालय लखनऊ में जनपद चंदौली के 383 चकिया (सु,) विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है। 

 

सपा मुख्यालय लखनऊ में चंदौली के सैकड़ों सपा कार्यकर्ता दे रहे धरना

जाने पूरा मामला
 

सपा मुख्यालय लखनऊ में जनपद चंदौली के 383 चकिया (सु,) विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है। 


कार्यकर्ताओं की मांग है की बसपा से सपा में आए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को चंदौली की चकिया विधानसभा 383 से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी के स्थान पर किसी अन्य समाजसेवी को चकिया का उम्मीदवार बनाया जाए। पूरा मुख्यालय अखिलेश यादव जिंदाबाद, जितेंद्र कुमार मुर्दाबाद, के नारो से गूंज रहा है।

SP workers of Chandauli are protest


 कार्यकर्ताओं ने बताया की जितेंद्र कुमार जब बसपा सरकार में विधायक थे उस समय लगभग 200 यादवों पर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा करा कर जेल भेजने व परेशान करने का काम किया था। जितेंद्र कुमार के स्वभाव को दलित चमार बिरादरी भी पसंद नहीं करती है जिसके कारण उनको बसपा से चार बार निष्कासित किया जा चुका है। जबसे जितेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है, जनता और समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी पूरी विधानसभा में जगह जगह उनका पुतला जलाकर लगातार विरोध कर रहे हैं। ऐसे में चकिया विधानसभा से उनका जीतना नामुमकिन है। 

SP workers of Chandauli are protest


आज चकिया विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में लोग समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ पहुंचकर जितेंद्र कुमार का विरोध कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर चकिया की स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं और निवेदन करना चाहते हैं कि चकिया से जितेंद्र कुमार की जगह किसी दूसरे को प्रत्याशी बनाए जो चुनाव जीत सके और चकिया का विकास कर सके। जितेंद्र कुमार ना ही जिताऊ हैं और ना ही समाजवादी पार्टी के लिए टिकाऊ हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*