जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वीप के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक को 7 मार्च को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक

चंदौली जिले में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो, वो बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें
 
7 मार्च को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक
 

चंदौली जिले में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो, वो बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के हर क्षेत्र में हर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 


इसी क्रम में मंगलवार को सकलडीहा विधान सभा के मारूफपुर बाजार स्थित बाँसफोड़वा बस्ती के लोगों को जिले के ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने उनसे मिलकर उन्हें आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।  बस्ती के लोगों ने शपथ लिया कि हम लोग खुद मतदान करेंगे और दूसरों से भी मतदान करने को कहेंगे। 07 मार्च का दिन हम लोगों के लिए उत्सव के समान होगा। 

SVEEP Icon Rakesh Roshan


 
ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश रौशन ने आगे बताया कि हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। जो अभी तक मतदान के प्रति निष्क्रिय रहे हैं, उन्हें निष्पक्ष, भयमुक्त, प्रलोभन रहित नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। उनसे जाति, धर्म,  सम्प्रदाय, भाषावाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। इसी के तहत कामगार, पिछड़े, मजदूर, दिव्यांगों, महिलाओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों और थर्ड जेंडर मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से डोर टू डोर मिलकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि जब मतदान में सबकी सहभागिता रहेगी, तभी मत प्रतिशत बढ़ेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*