चुनाव के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ सैयदाराजा पुलिस की दबिश जारी
सैयदराजा पुलिस सक्रिय
कार्यवाही का दौर शुरू
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान मारपीट करने व गड़बड़ी पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही का दौर शुरू कर दिया गया है जिसमें सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश का क्रम जारी किया गया है । वही क्षेत्र में दहशत का माहौल भी व्याप्त है ।
बताते चलें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों द्वारा मुर्गा दारू बांटने के नाम बवाल करने तथा कानून व्यवस्था को हाथ में लेने के मामले में सैयदराजा पुलिस द्वारा लगभग दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है । इस मामले में अब पुलिस द्वारा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी करने का कार्य शुरू किया गया है।
इसी क्रम में सैयद राजा पुलिसवाला लगभग आधे दर्जन गांव में सक्रिय है कुछ लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने में लाया गया है । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह कार्यवाही उन लोगों की थी जो लोग चुनाव के दौरान सेक्टर में अराजकता फैलाने और गड़बड़ी पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस विभाग की कार्यवाही जारी ऐसे शरारती तत्व को जेल भेजा जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*