सैयदराजा पुलिस में गोली चलने की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ की कार्रवाई
पंचदेवरा गांव में गोली चलाने की गलत सूचना देने पर कार्रवाई
पुलिस ने गोल्डी सिंह व अरुण समेत 4 को 10 लाख को मुचलके पर किया पाबंद
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने बुधवार को गोली चलने की गलत सूचना देने के मामले में पंचदेवरा गांव के दो व्यक्तियों को थाने ले आयी थी। जब मामले की जांच हुयी तो पता चला कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा गलत सूचना देकर एक दूसरे को फंसाने की कोशिश की गयी थी और पुलिस को बेवजह परेशान किया गया था। उसके बाद पुलिस ने इस झूठी सूचना के आधार पर और उनके पारिवारिक इतिहास को देखते हुए दोनों पक्ष के लोगों को 10 लाख से पाबंद करने के साथ ही 107-116 की कार्यवाही की ।
बता दें कि पचदेवरा गांव में 2017 में दोहरे मर्डर के मामले में संत सिंह और उनके पुत्र को सजा हो गई थी और उन्हीं की जमीन को वर्तमान प्रधान अरुण सिंह द्वारा रेहन लेकर जोतने का कार्य किया जा रहा था । तभी विपक्षी गोल्डी सिंह द्वारा वहां जाकर वाद-विवाद पैदा करने की कोशिश की गयी। साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी कि मौके पर गोली चल रही है। गोली चलने की सूचना पर पुलिस भी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई।
इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे, लेकिन मामले की जांच हुई तो पता चला कि दोनों पक्ष एक दूसरों को दूसरे को फंसाने के लिए गलत तरीके से गोली चलने की सूचना देकर पुलिस को परेशान किया व लोगों में भय फैलाने की कोशिश की। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए 10 लाख रुपए के जुर्माने के साथ 4 लोगों को पाबंद कर दिया गया।
वही इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने की गलत सूचना देने के मामले में दोनों पक्ष गोल्डी सिंह व रौनक के साथ साथ अरुण और उनके पुत्र के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए 10 लाख रुपए से पाबंद करने की कार्यवाही की गई है। परिवार के लोगों पर 107-116 की कार्रवाई भी की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*