पुलिस को चलती गाड़ी छोड़ भागा शराब तस्कर, शराब लेकर जा रहा था बिहार
बिना नंबर के टेंपो से नाजायज शराब बरामद
शराब तस्कर हुआ फरार
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान जेठमलपुर से बिना नंबर की टेंपो से 280 पैकेट 8pm नाजायज शराब बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक चेकिंग कराई जा रही थी, तभी चंदौली की तरफ से एक बिना नंबर की टेंपो आ रही थी, जिसमें शराब लदे होने की सूचना पर उसका पीछा किया जा रहा था। तभी ड्राइवर को इसकी भनक लगी और वह बिहार की तरफ न जा कर जेठमलपुर तिराहे से सैयदराजा बाजार की तरफ मुड़ गया और चलती हुई टेंपो को छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा बरामद की गई टेंपो से 280 पैकेट 8 पीएम नाजायज शराब बरामद की गई, जिस पर सेल फॉर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था। संबंधित मामले में आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक टेंपो बरामद की गई, जिसमें से शराब तस्कर फरार हो गया है। उस टेंपो की तलाशी ली गई तो उसमें से 280 पैकेट 8 पीएम शराब बरामद हुई, जिसकी मात्रा 51 लीटर है। मार्केट में उसकी कीमत ₹33,600 लगभग बताई जा रही है।
बरामदगी में सम्मिलित टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, निरीक्षण संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक जमीलुद्दीन खान, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल योगेश सिंह, कांस्टेबल पुनीत राय तथा कांस्टेबल अमित मिश्रा सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*