सैयदराजा में CO व तहसीलदार की मौजूदगी में भी 10 में से केवल एक शिकायत निस्तारण
बड़ी सुस्त है थाना दिवस में मामलों को निपटाने की स्पीड, राजस्व विभाग के खाते में गयीं 9 शिकायतें
चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर व सदर तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनने तथा उसे निस्तारित करने का प्रयास किया। आज 10 शिकायतें पड़ी और उनमें से केवल 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 9 शिकायतें राजस्व विभाग से होने के कारण संबंधित लेखपालों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए दे दिया गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप समाधान दिवस के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करने तथा लोगों को थाने के स्तर से ही समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में आयोजित आज समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सदर व सदर तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनने का कार्य किया गया।
अधिक धूप और गर्मी होने के बाद भी थाने पर भीड़ देखने को मिली। यहां पर पड़ी कुल 10 शिकायतें पड़ीं,
जिनमें से केवल 1 शिकायत का ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों को जल्द निस्तारण करने के लिए 1 हफ्ते के अंदर इन सभी शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश क्षेत्राधिकारी सदर व तहसीलदार सदर द्वारा सभी संबंधिक लेखपालों को निर्देशित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*