जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में CO व तहसीलदार की मौजूदगी में भी 10 में से केवल एक शिकायत निस्तारण

आज 10 शिकायतें पड़ी और उनमें से केवल 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 9 शिकायतें  राजस्व विभाग से होने के कारण संबंधित लेखपालों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए दे दिया गया। 
 

बड़ी सुस्त है थाना दिवस में मामलों को निपटाने की स्पीड, राजस्व विभाग के खाते में गयीं 9 शिकायतें 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।  जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर व सदर तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनने तथा उसे निस्तारित करने का प्रयास किया। आज 10 शिकायतें पड़ी और उनमें से केवल 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 9 शिकायतें  राजस्व विभाग से होने के कारण संबंधित लेखपालों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए दे दिया गया। 

Saiyadraja Police

 बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप समाधान दिवस के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करने तथा लोगों को थाने के स्तर से ही समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में आयोजित आज समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सदर व सदर तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनने का कार्य किया गया।

Saiyadraja Police

अधिक धूप और गर्मी होने के बाद भी थाने पर भीड़ देखने को मिली। यहां पर पड़ी कुल 10 शिकायतें पड़ीं,
जिनमें से केवल 1 शिकायत का ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों को जल्द निस्तारण करने के लिए 1 हफ्ते के अंदर इन सभी शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश क्षेत्राधिकारी सदर व तहसीलदार सदर द्वारा सभी संबंधिक लेखपालों को निर्देशित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*