जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लगातार हो रही हैं इलाके में चोरियां, न जाने किस काम में बिजी है सैयदराजा पुलिस

इलाके में सक्रिय चोरों ने नववर्ष पर्व पर काजीपुर निवासी संतोष राम के मुर्गे की दुकान का ताला तोड़कर उसमें बिक्री के लिए रखा गया चालीस किलो मुर्गे पर हाथ साफ कर दिया।
 

चोरी के मामलों के कब होंगे खुलासे

कब होगा रमऊपुर हत्याकांड का खुलासा

 क्या कर रहे हैं सैयदराजा पुलिस के मुखबिर व तेज तर्रार दारोगा

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में  इन दिनों अपराध एवं चोरियों की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसका खुलासा न होने से जहाँ अपराधियों एवं चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहें है। वहीं आम जनता का पुलिस की कार्रवाई पर से भरोसा कम होता जा रहा है। चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं और पुलिस न जाने किन किन कार्यों में ब्यस्त है।  

इलाके में सक्रिय चोरों ने नववर्ष पर्व पर काजीपुर निवासी संतोष राम के मुर्गे की दुकान का ताला तोड़कर उसमें बिक्री के लिए रखा गया चालीस किलो मुर्गे पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी सूचना भुक्तभोगी ने  स्थानीय पुलिस को दी है और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ित को घर भेज दिया है।

उल्लेखनीय रहे कि इसी सप्ताह नौबतपुर स्थित बस्ती में चोरों ने एक ही रात तीन घरों से लाखों के आभूषण एवं नकदी राशि लेकर फुर्र हो गए थे, लेकिन उसका सुराग लगाने में पुलिस आजतक असफल रही है। जिसके परिणाम स्वरूप इलाके में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

वहीं लोगों का कहना है कि रमऊपुर निवासी एक युवक के शव मिलने पर कुछ दिनों में मामले का खुलासा करने का दावा करने वाली पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं जुटा नहीं पायी और न ही कोई कार्रवाई कर सकी। उसके साथ साथ कस्बे के कमला यादव का पुत्र विगत एक सप्ताह से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी है, उसका भी कोई पता अब तक नहीं चला है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*