जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए सैयदराजा थाना समाधान दिवस में नहीं गए डीएम-एसपी, फरियादी करते रहे इंतजार

मुख्यमंत्री के जनपद में आने का कार्यक्रम पता चल जाने के कारण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  कार्यक्रम की स्थलों का निरीक्षण करने चले गए, जिसके कारण कारण थाने में नहीं पहुंच सके।
 

सैयदराजा थाना समाधान दिवस

7 शिकायतों में से 4 का हुआ निस्तारण

दो बजे तक थाने में बैठकर फरियादी करते रहे इंतजार

चंदौली जिले में शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सैयदराजा थाने में लोगों की समस्या सुनने आने वाले थे, लेकिन दोनों अधिकारी 2:00 बजे तक उपस्थित न होने के बाद मायूस फरियादियों ने थाने के प्रभारी एवं सदर तहसीलदार को अपनी शिकायत देकर वापस चले गए। जिसमें से पुलिस  ने 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया और एक राजस्व से संबंधित शिकायत निस्तारण हुआ।

Saiyadraja Thana Diwas

बता दें कि जिले की नयी जिलाधिकारी शनिवार को पहले थाना समाधान दिवस पर पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होना था, जिसके लिए फरियादी भी जिला अधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का इंतजार कर रहे थे कि अब दोनों जिले के आला अधिकारी थाने के समाधान दिवस में उपस्थित होंगे, लेकिन 2 बजे तक नहीं पहुंचे तो मायूस होकर फरियादियों ने अपनी फरियाद थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार को देखकर चले गए।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के जनपद में आने का कार्यक्रम पता चल जाने के कारण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  कार्यक्रम की स्थलों का निरीक्षण करने चले गए, जिसके कारण कारण थाने में नहीं पहुंच सके। थाना समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें आयीं, जिनमें से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।  शेष 3 शिकायतों का संबंधित लेखपाल व कानूनगो को देखकर त्वरित निस्तारित कराने का निर्देश जारी किया गया है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय जी बताया कि थाना समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें पड़ीं थीं, जिसमें 3 शिकायतें पुलिस से संबंधित होने के कारण उनका त्वरित निस्तारण कर दिया गया और राजस्व से संबंधित एक शिकायत  का भी निस्तारण हुआ। शेष को हल करने के लिए संबंधित लोगों को सौंप दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*