सैयदराजा थाना प्रभारी ने चलाया अवैध टेंपो स्टैंड व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा क्षेत्र कस्बे में अवैध टैंपो व बस स्टैंड तथा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सभी को चेतावनी दे गई। थाना क्षेत्र में बस स्टैंड चलाने के लिए व्यापारियों एवं ड्राइवरों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ 20 मई को 4 बजे थाने परिसर में बैठक की जाएगी ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में चल रहे अवैध तरीके से टेंपो व बस स्टैंड तथा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा अपने दल बल के साथ आज कस्बा में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें थाने के सभी पुलिस फोर्स द्वारा सैयदराजा स्थित चार अवैध स्टैंड को खत्म करने का कार्य शुरू किया गया। जैसे ही थाने से बाहर भारी संख्या में फोर्स निकलना शुरू की और क्षेत्र के कस्बा स्थित भीड़भाड़ की जगहों के तरफ चलने लगी तो थाना प्रभारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सड़क के किनारे जो किए गए अतिक्रमण हैं, उसे हटा लिया जाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं अवैध तरीके से चल रहे इस स्टैंड को भी समाप्त करने का निर्देश दिया गया तथा यात्रियों बस चालकों एवं व्यापारियों को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों तथा व्यापारियों की मौजूदगी में एक बैठक बुलाने तथा क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था को लागू करने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा एक पहल की गई है। जिससे क्षेत्र को अतिक्रमण व जाम मुक्त करने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान सभी अवैध नंबर टेकरों चेतावनी भी दी गई कि यदि जहां-तहां बनाए गए इस स्टैंड को समाप्त कर दिया जाए नहीं तो उनके खिलाफ अब कार्यवाही की जाएगी। वहीं सैयदराजा थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज अवैध स्टैंडों को समाप्त करने तथा अवैध तरीके से पटरी जाम करने तथा क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। वहीं क्षेत्र में बेहतर सुविधा के लिए व्यापारियों वाहन चालकों तथा गणमान्य व्यक्तियों की थाने परिसर में 20 मई 2022 को शाम 4:00 बजे एक बैठक आयोजित की जाएगी और यहां की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी गणमान्य व्यक्तियों को उपस्थित होकर उसके बारे में बताए गए सुझाव पर कार्य किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*