जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन, 27 शिकायतों में से 1 का निस्तारण

सदर जिलाधिकारी अजय मिश्रा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समाधान दिवस में मौजूद रहे ।
 

चंदौली जिले के सदर तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में तहसील दिवस का  आयोजन हुआ, जिसमें  27 शिकायतों में से एक का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका है। सदर तहसील के समाधान दिवस के अवसर पर सदर जिलाधिकारी अजय मिश्रा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समाधान दिवस में मौजूद रहे ।

Samadhan Diwas in Sadar Chandauli Tehsil

वहीं 27 फरियादियों द्वारा अपनी फरियाद लेकर उप जिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुये। जिसमें से मात्र एक शिकायत का निस्तारण हो पाया। 26 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण मौके पर जा कर निस्तारित  होंगी। जिसके लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों लेखपाल एवं काननूगो को शिकायतें सुपुर्द कर दी गईं।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी द्वारा सभी शिकायतों को जल्द निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। वहीं इस दौरान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा थाना से संबंधित पुलिसकर्मी व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*