चंदौली की 3 विधानसभा सीटों पर नाम फाइनल, जारी कर दी गयी फर्जी सूची, मचा हड़कंप तो खुला राज
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के 2 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी पर प्रत्याशियों के टिकट फाइनल करने का दबाव बढ़ने लगा है। वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने इलाके में अपने टिकट को पक्का मानकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में ही समाजवादी पार्टी की एक फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गयी।
इस सूची में 382 सैयदराजा विधानसभा से मनोज कुमार सिंह डब्लू, 380 मुगलसराय विधानसभा सीट से बब्बन सिंह चौहान और 383 चकिया विधानसभा से इंजीनियर अमित सोनकर का टिकट फाइनल बताते हुए पार्टी के लेटर पैड पर एक फर्जी सूची जारी कर दी गई, जिसमें आज की तारीख का जिक्र था।
इस सूची के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पार्टी के जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू ने इसे फर्जी करार देते हुए एक व्हाट्सएप मैसेज भी जारी कर दिया है।
आपको बता देंगे समाजवादी पार्टी के द्वारा अभी तक केवल सकलडीहा विधानसभा सीट पर पार्टी के सिटिंग विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को टिकट दिया गया है। वहीं पार्टी के द्वारा अभी तक सैयदराजा, चकिया और मुगलसराय सीट पर किसी भी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन इन सीटों पर तमाम दावेदार अपने अपने टिकट के पक्के होने की घोषणा कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि समाजवादी पार्टी की फर्जी सूची किसने और कैसे जारी की है, लेकिन इस सूची के जारी होते ही पार्टी के नेताओं में खलबली मच गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*