जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह के लिए वोट मांगने आए संजय निषाद, सपा-बसपा को बता गए लुटेरी पार्टी

सपा बसपा व कांग्रेस ने प्रदेश को केवल लूटने का काम किया है। निषाद पार्टी गरीबों मजलूमों व शोषित, पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है
 

निषाद राज ने प्रभु राम का सहयोग किया था...

आप लोग सुशील सिंह का सहयोग करिए...

कुछ ऐसी ही अपील कर गए संजय निषाद 
 

सपा बसपा व कांग्रेस ने प्रदेश को केवल लूटने का काम किया है। निषाद पार्टी गरीबों मजलूमों व शोषित, पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है। प्रदेश में योगी सरकार में पिछड़े समाज व गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।उक्त बातें राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर में आयोजित जनसभा ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कही।

उन्होंने कहा कि निषाद राज ने प्रभु राम का सहयोग कर रावण की लंका को जलवाकर जीत हासिल करवाया था।आज निषाद पार्टी भाजपा से गठबंधन कर प्रदेश के अराजक तत्वों, माफियाओ, अपराधियो पर विजय पाने का काम कर रही है।सपा प्यारी नहीं हत्यारी है।सपा किसी भी दशा में पिछड़ों का सम्मान नहीं कर सकती है। सपा केवल परिवारवाद तक राजनीति करती है। प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का जितना नितांत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस जनसभा की भीड़ बता रही है कि सैयदराजा विधानसभा अपने नेता सुशील सिंह को जीताकर एक बार फिर लखनऊ भेजने का काम करेगी।आज की भीड़ सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान कर अपनी ताकत दिखलाने का काम करें।ताकि प्रदेश व सैयदराजा विधानसभा विकास की नई इबारत लिख सके।आज भाजपा को पिछड़े समाज के बिन्द, निषाद, कुर्मी, राजभर,मौर्या आदि जातियां मजबूती से मतदान करने जा रही है।देश के परिवर्तन के लिए मुस्मिल समुदाय भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम कर रही है।

इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी अरविंद बिन्द, सुशील सिंह जनौली, राजेश सिंह, हरबंश उपाध्याय, आशुतोष चतुर्वेदी,रामजी तिवारी, राजेश तिवारी, परमानन्द सिंह, राधेश्याम सिंह, अनिल श्रीवास्तव,गणेश अग्रहरि, अजीत पांडेय, चंद्रिका बिन्द, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*