चंदौली जिले में इन 8 स्थानों पर रहेगा यातायात डाइवर्जन, इन स्थानों से आने जाने वाले दें ध्यान
कांवड़ यात्रा और सावन मेला का असर
पुलिस ने ऐसा बनाया है यातायात का प्लान
चंदौली जिला प्रशासन और पुलिस में कांवड़ यात्रा और सावन मेले के मध्य नजर कई स्थानों पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है, जिसके हिसाब से 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई की रात तक कई रास्तों पर वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए चौराहे पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है, जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार जिले में कुल 8 जगहों पर डायवर्जन किया जाएगा।
पुलिस ने इन रास्ते पर आने जाने वाले लोगों से अनुरोध है कि इसके अनुसार ही अपनी यात्रा का प्लान करें अन्यथा उनको डायवर्जन से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है....
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*