जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा में स्कूल चलो अभियान, ग्राम प्रधान ने दिखाई हरी झंडी

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा द्वारा स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान ने किया। 
 

उत्साह भरे नारे  लगाया कि आधी रोटी खाएंगे, स्कूल हम भी जाएंगे

स्कूल चलो रैली मेंशामिल रहे ग्राम प्रधान ,रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा द्वारा स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान ने किया। 
बताते चलें कि कल्याणपुर ग्राम सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा के प्रांगण से आज स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी द्वारा स्कूल चलो अभियान के रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


 इसमें अध्यापक व बच्चों ने विद्यालय से निकलकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए फिर वापस विद्यालय आकर इस रैली का समापन किया गया।
 इस दौरान बच्चों ने उत्साह भरे नारे  लगाया कि आधी रोटी खाएंगे, स्कूल हम भी जाएंगे, जैसे नारों से क्षेत्र गुजरा था ।


वही अभिभावकों द्वारा इस रैली को देखकर अपने नौनिहाल बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए  अध्यापकों को आश्वासन भी दिया गया ।


इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य लालमणि यादव अनिल कुमार अध्यापिका एवं प्रेरक सहित प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर व अध्यापक तथा ग्राम सभा के सभासद वह ग्रामीण भी इस अभियान में सम्मिलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*