पचोखर गांव में छात्र छात्राओं द्वारा स्काउट गाइड का 5 दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण
चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र पचोखर गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया आयोजन। जिसमें छात्र छात्राओं ने बड़ी लगन से प्रशिक्षण में भाग लिया।
बता दें कि स्काउट ट्रेनर महेंद्र कुमार एवं गाइड ट्रेनर पूजा यादव ने छात्रों को प्रशिक्षित किया एवं स्काउट गाइड नियमों से अवगत कराया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं प्रधानाचार्य की उपस्थिति में डीओसी स्काउट गाइड सैयद अली अंसारी एवं अंजू चौधरी ने निरीक्षण करते हुए अलग अलग टीम की मार्किंग की तथा प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल प्रदान किया गया।अंत में प्रधानाचार्य शिवानन्द गौतम ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान शिवकुमार, विश्वकर्मा प्रसाद, हरिभान सिंह, विजयंत प्रसाद, अरविंद कुमार यादव, अरविंद कुमार, रवि कुमार पटेल, संगीता राय, श्याम बिहारी मिश्र आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*