नकटी ग्राम पंचायत में सफाई की समस्या, ग्राम प्रधान बोले- जल्द होगा काम
चंदौली जिले में कई गांवों में ग्राम प्रधानों की लापरवाही व साफ सफाई न होने की शिकायत आम है। ब्लॉक व तहसील स्तर पर जब इन समस्याओं का निदान नहीं होता है तो लोग सीधे शिकायत को मुख्यमंत्री के पोर्टल पर डाल देते हैं। वहां से फिर जांच ब्लॉक व गांव लेवल पर आती है और मनमानी रिपोर्ट लगाकर उसे हल कर दिया जाता है, जबकि मूल समस्या जस की तस बनी रहती है।
ताजा मामला सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत नकटी गांव का है, जहां नाली और खंड़जा का एक मामला कई सालों से पेंडिंग है। कुछ लोग इसके पीछे गंवई राजनीति बता रहे हैं, तो वहीं ग्राम प्रधान लोगों के सहयोग करने पर इसे बनवाने का आश्वासन दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सियाराम यादव के घर से पैगम्बर खाँ (अशोक के घर तक) के जमीन तक 200 मीटर तक खडंजा स्वीकृत हुआ था। पर आधे अधूरे कार्य को कागजों में पूरा दिखा कर मामला निपटा दिया गया। मौके पर आधा से भी कम कार्य करा कर पूरा भुगतान करा लिया गया। जब इस मामले कि शिकायत जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तो सम्बन्धित अधिकारी उक्त कार्य को बिना पूरा कराए ही मरम्मत की बात लिखकर अपनी रिपोर्ट लगा दी।
गांव के लोगों का कहना है कि अगर कोई गांव में आकर इस पर कार्य को देखेगा तो पता चलेगा कि लगभग 100 मीटर तक बना खड़ंजा भी अब खराब हो चुका है।
इतना ही नहीं उक्त मार्ग पर ना कभी सफाई होती है और ना कभी प्रधान द्वारा कोई मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, जिससे इस गांव में प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। पंचायत के द्वारा अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। गांव के लोग कीचड़ व गंदगी में चलने को मजबूर हो रहे हैं।
जब इस बारे में ग्राम प्रधान पति रफीक से बात हुयी तो उनका कहना था कि यह कार्य जिला पंचायत या क्षेत्र पंचायत कोटे से अरविंद यादव के कार्यकाल में हुआ था और इस में बरसात के मौसम में उस कार्य की मरम्मत करना काफी मुश्किल है। गांव में एक ही सफाईकर्मी है, जो आता है समय पर कार्य कर के चला जाता है। शिकायतकर्ता ने हमारे यहां कभी शिकायत नहीं की। वह आते तो उनकी शिकायत का निवारण अवश्य करते। कोशिश की जाएगी की अगली कार्ययोजना में उक्त कार्य को लेकर पूरा करा दिया जाय।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*