शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने की थानाध्यक्ष ने की अपील
चंदौली जिले की कमालपुर पुलिस चौकी पर बुद्धवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष धीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थाना क्षेत्र में बनाए रखने की सबसे अपील की गयी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा पिछले दिनों कानपुर में हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के हर थानों पर सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक कर आपसी प्रेम ब्यवहार बनाए रखें। किसी भी भ्रांतिगत खबरों पर ध्यान न दें। अगर कोई अशांति का जहर समाज मे घोलने का काम करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रधान दया राम यादव , रहमान अली, पूर्व प्रधान सन्तोष कुमार, डा. ओमप्रकाश गुप्ता ,दुलारे यादव, अशोक मौर्य, दिलीप त्रिसूलया, क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान अली, हिसामुद्दीन आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*