जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 मई को राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या करेंगी सुनवाई, महिलाएं कर सकती हैं फरियाद

चंदौली जिले में  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जन जागरूकता चौपाल व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पांच मई को किया जाएगा
 

राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या मौजूद रहेंगी

जन सुनवाई में उत्पीड़न की शिकार कोई भी महिला आवेदन दे सकती है

चंदौली जिले में  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जन जागरूकता चौपाल व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पांच मई को किया जाएगा। इसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या मौजूद रहेंगी।

सोमवार को इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारी संग प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। जन सुनवाई में उत्पीड़न की शिकार कोई भी महिला आवेदन दे सकती है। इस पर तत्काल महिला आयोग की सदस्य द्वारा सुनवाई करके तत्काल न्याय दिलाने की पहल की जाएगी। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को शोषण सहने की जरूरत नहीं है, बल्कि कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी फरियाद रखें और अपनी समस्याओं से निजात पाएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*