जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिवसेना जिला ईकाई ने किया चंद्रमोहन सिंह को सम्मानित, 11 साल तक कोर्ट में लड़ने पर सम्मान

शिवसेना के मंडल प्रभारी विक्रम यादव ने कहा कि शिवसैनिकों में भारी ऊर्जा है। उन्होंने सभी से बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर चलने का आवाह्न किया।
 

कांशीराम आवास आवंटन घोटाले को उजागर करने पर सम्मान

भ्रष्ट अफसरों और अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को शिवसेना जिला ईकाई की बैठक हुई। इसमें शिवसेना के मंडल प्रभारी विक्रमा यादव भी शामिल हुए। शिव सैनिकों ने कांशीराम आवास आवंटन घोटाले में शामिल भ्रष्ट अफसरों और अपात्र लाभार्थियों को 11 साल तक कोर्ट में पैरवी करके सलाखों के अंदर पहुंचाने वाले चंद्रमोहन सिंह को सम्मानित किया। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर अभियान को गति देने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया।

शिवसेना के मंडल प्रभारी विक्रम यादव ने कहा कि शिवसैनिकों में भारी ऊर्जा है। उन्होंने सभी से बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर चलने का आवाह्न किया। कहा कि संगठन को जिले के सभी बूथों पर मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने की जरूरत है।

शिवसेना के कार्यकर्ता चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि लगभग 11 साल पहले कांशीराम आवास योजना के तहत गरीब और समाज के दबे कुचले लोगों को निःशुल्क आवास देने के लिए योजना चलाई गई। परन्तु कुछ भ्रष्ट अफसरों ने योजना में पलीता लगाते हुए 41 अपात्र लोगों को आवास आवंटित कर दिया। जिसमें चेयरमैन के रिश्तेदार कर्मचारियों के परिवार के सदस्य और सभासदों के घरों के लोग शामिल रहे।


उन्होंने पुलिस और कोर्ट में लगातार मामले को उठाया। जिसके चलते 11 साल बाद तत्कालीन तहसीलदार और वर्तमान में अंबेडकरनगर के एसडीएम सुनील कुमार और ईओ राजेंद्र प्रसाद को पुलिस ने जेल भेज दिया। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी। 

इस दौरान रचना सिंह, श्वेता सिंह, शकुंतला मौर्या, जितेंद्र सिंह, बेदू सिंह, राधेश्याम सिंह, केदार सिंह उपस्थित रहे। संचालन अजय पासवान ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*