जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्टफोन

कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन देकर सरकार के किए गए वादों को पूर्ण करने का कार्य किया गया।
 

कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन

शिवम इन होटल में कार्यक्रम का आयोजन

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

बता दें कि चंदौली जिले में कौशल विकास के प्रशिक्षण करने वाले छात्रों को ही स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। जिसमें जिला मुख्यालय पर  शिवम इन होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन देकर सरकार के किए गए वादों को पूर्ण करने का कार्य किया गया।

 Kaushal Vikas Students

 वहीं उन्होंने यह भी बताया कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अपने चुनाव के एजेंडे में सभी बच्चों को स्मार्टफोन व टेबलेट देने की जो घोषणा की गई थी। वह सरकार अब पूर्ण करने में जुट चुकी है और धीरे-धीरे सभी बच्चों को यह वितरित किया जाएगा। यह भाजपा के सरकार का पहले से चुनाव  एजेंडे के घोषणा अनुसार स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है क्योंकि एक कंपनी के माध्यम से पूरे देश व प्रदेश के बच्चों को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण करने का कार्य निर्धारित किया गया है। वह धीरे-धीरे अब पूर्ण कर लिया जाएगा और सभी गरीब बच्चों के हाथ में भी स्मार्टफोन होगा। जिसके माध्यम से व अपनी डिजिटल लाइब्रेरी बनाकर अपनी ऊंचाइयों को छूने का कार्य करेंगे और अपना भविष्य उज्जवल बनाने में इसका सहयोग प्रदान करेंगे।

 Kaushal Vikas Students

 इस दौरान संस्था के जिला प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करने तथा उन्हें योजना में वितरित होने वाले स्मार्टफोन की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 300 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किया जाना है  जिसमें आज 35 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किया गया है ।

इस दौरान नगर पंचायत के चेयरमैन रविंद्र गौड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*