जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में गौरैया पार्क बनाने का गोपाल ने मुख्यमंत्री के सामने रखा प्रस्ताव

संस्था द्वारा पिछले 5 साल से चलाए जा रहे गौरैया बचाओ अभियान पर विस्तृत चर्चा की।  मुलाक़ात के दौरान  गोपाल ने बताया कि इस मुहिम को प्रदेशव्यापी बनाने की दिशा में प्रदेश के हर ज़िले में इस अभियान को चलाया जा रहा है ।
 
मुख्यमंत्री से मिले वीवंडर फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार, गौरैया पार्क बनाने व गौरैया पर डाक टिकट जारी करने का निवेदन 

चंदौली जिले सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले वीवंडर फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करके चंदौली जिले में चलाए जा रहे अपने कार्यों को बताने के साथ साथ जिले में गौरैया पार्क बनाने की अपील की।

बताते चलें कि इस मुलाकत के दौरान उन्होंने संस्था द्वारा पिछले 5 साल से चलाए जा रहे गौरैया बचाओ अभियान पर विस्तृत चर्चा की।  मुलाक़ात के दौरान  गोपाल ने बताया कि इस मुहिम को प्रदेशव्यापी बनाने की दिशा में प्रदेश के हर ज़िले में इस अभियान को चलाया जा रहा है ।

CM Yogi LATTER

इस दौरान मुख्यमंत्री ने संस्था द्वारा किए जा रहे  कार्यों की सराहना की।  गोपाल ने मुख्यमंत्री जी से चंदौली ज़िले में गौरैया पार्क बनाने और गौरैया पर डाक टिकट जारी करने का निवेदन किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का भरोसा जताया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*