सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों को ले जा रही जीप पलटी, कई बच्चे घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
सेंट जॉन्स स्कूल पर दर्ज होगा मुकदमा
गाड़ी चालक पर भी होगी कार्रवाई
परिवहन विभाग चलाएगा अभियान
चंदौली जनपद के सदर थाना क्षेत्र के कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही जीप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और गाड़ी से बच्चों को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि इस वाहन में लगभग 35 बच्चे सवार थे, जिसमें से कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन व परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से निजी विद्यालयों में धड़ल्ले से संचालित डग्गामार वाहन मनमाने तरीके से चल रहे हैं। यह गाड़ी भी जिले के जमुनीपुर गांव की ओर से चलकर कई गांव के बच्चों को लेते हुए सेंट जॉन स्कूल कटसिला की जा रही थी ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन व गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिवहन विभाग व उपजिलाधिकारी अभियान चलाकर डग्गामार व स्कूल के बच्चों को ले जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*