जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्टूडेंट पुलिस कैडेट का कार्यक्रम, छात्रों का सैयदराजा थाने में हुआ प्रशिक्षण

इनके द्वारा सैयदराजा थाने के भ्रमण कार्यक्रम के तहत थाने की गतिविधियों को जानने के लिए पहुंचे थे। जो कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित था ।
 

कोनिया विद्यालय के छात्र छात्राएं पहुंचे थाने

पुलिस की गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में बच्चों का एक झुंड जैसे ही थाने में पहुंचा तो थाने में तैनात पुलिसकर्मी बच्चों के झुंड को देखकर सोचने लगे कि कहीं कोई आफत तो नहीं आ गई। जैसी ही बच्चों की फौज पहुंचकर थाने की गतिविधियों को जानने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों के कान खड़े हो गए और खुद थाना प्रभारी आकर  बच्चों की फौज से मिलकर सारी बातें जानना शुरू किया। 

Student Police Cadet

बता दें यह बच्चे सैयदराजा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोनिया के हैं, जो कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए चयनित हैं। इनके द्वारा सैयदराजा थाने के भ्रमण कार्यक्रम के तहत थाने की गतिविधियों को जानने के लिए पहुंचे थे। जो कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित था ।

जैसे ही इस संबंध में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रानू शर्मा तथा अरविंद कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक द्वारा सारे प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई, तो सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा बच्चों को विधिवत थाने के अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में सबको पूरी जानकारी दी गयी। बच्चों को थाने के माध्यम से संचालित होने वाली महिला हेल्फ़ लाइन सेवाओं की जानकारी दी गयी।

Student Police Cadet 

वहीं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत पुलिस के कार्यों को जानने का मौका प्रदान हुआ। जिससे बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पुलिस व पब्लिक के बीच होने वाले रिलेशनशिप के बारे में भी जाना और इस प्रकार पुलिस सारे कार्यों का निष्पादन करती है।

 वहीं नोडल अधिकारी ने  बताया कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट पुलिस कैडेट के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसमें बच्चों को थाना प्रभारी द्वारा प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया।आउटडोर प्रोग्राम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है।

Student Police Cadet
वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बच्चों को विधिवत पुलिस की गतिविधियों के बारे में जानने तथा परिचय कराने का कार्य किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*