जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोबाइल से फोन कर या वाट्सएप के जरिए छात्र ले सकते हैं विषय की जानकारी

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है।
 
विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की नई पहल

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। छात्रों की सुविधा के लिए जिले स्तर पर महत्वपूर्ण विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का पूल बनाया है। बोर्ड परीक्षा के अध्ययन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो छात्र-छात्राएं निसंकोच मोबाइल पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।


आप को बताया दें कि जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों से सीधे सहयोग लेने का शिक्षकों का नंबर सार्वजनिक किया है। 


इस संबंध में पुल में शामिल शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान प्रतिदिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वाट्स एप नंबर के माध्यम अथवा दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से संबंधित विषयों में आने वाली समस्याओं के समाधान करने की पहल करेंगे। इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में विद्यार्थियों को सहयोग व साथ मिले। 


उन्होंने चंदौली मुख्यालय स्तर के लिए 

ओमप्रकाश पांडेय को गणित प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9161042281
राधेश्याम सिंह को जीव विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर 9452822416
दिनेशचंद्र को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9756305944
डॉ.विपिन बिहारी सिंह अंग्रेजी प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9415374783 को विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। 


इसी तरह चकिया तहसील स्तर के लिए 

अविचरल प्रताप सिंह को अंग्रेजी प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7355215295
सुगंधा शर्मा को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7607004177
नागेन्द्र शर्मा को संस्कृत प्रवक्ता 9415871027
अरविन्द त्रिपाठी को रसायन विज्ञान प्रवक्ता मोबाइन नंबर-9450297904 नामित किया है। 


सकलडीहा तहसील स्तर के लिए 

शशांक शेखर को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7052409567
अमित कुमार गुप्ता को रसायन विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-7905216390
दिलीप सोनकर को मनोविज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-8081544234 विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है।


मुगलसराय तहसील स्तर के लिए 

राजीव कुमार मिश्रा को भौतिक विज्ञान मोबाइल नंबर 9838634830
डॉ. दिनेश कुमार को प्रवक्ता हिंदी मोबाइल नंबर-9450248130
व्यास प्रसाद को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9450591677
प्रद्युम्न गुप्ता को गणित प्रवक्ता 9452999630
प्रदीप कुमार को भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9807516510 विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। 


इसी तरह नौगढ़ के लिए 


योगेश प्रताप को जीव विज्ञान प्रवक्ता मोबाइल नंबर-9838544133
विजय कुमार पाठक को अंग्रेजी मोबाइल नंबर-7275580343
कृष्ण प्रताप वर्मा को उर्दू मोबाइल नंबर-7905399650
प्रदीप कुमार शुक्ला को संस्कृत मोबाइल नंबर-8429148709 विषय विशेषज्ञ नामित किया गया है। जो बच्चों की परीक्षा की तैयारियों में सहयोग करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*