बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान
बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान
चंदौली जिले में बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय फत्तेपुर कला, मझवार चन्दौली में ब्लड बैंक में ब्लड की अनुपलब्धता को देखते हुए कॉलेज के छात्र छात्राओं के उत्साह को देखते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक व जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता व युवा छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और महाविद्यालय से 18 यूनिट रक्तदान किया गया । जिसमें प्रबंधक अजय सिंह, अध्यापक डा. राकेश सिंहने भी अपना रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले महाविद्यालय के 11 युवा छात्राओं में योगिता श्रीवास्तव, प्रिया यादव, अंजली सिंह, कविता चौहान, कु. रूसी, निकिता सिंह, सोनल तिवारी, मुस्कान बानो, इरफाना, अंजली सिंह, अंकित सिंह, निसांत उपाध्याय, कमलेश यादव, राकेश यादव, शिवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं।
इस कार्य मे महाविद्यालय के कर्मचारी रामजनम प्रेम मौर्य व ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी जिसमे डॉ. दिनेश सिंह, अजीत सिंह, गोविंद प्रसाद, संध्या, चन्दा सिंह, विवेक राय, लखेन्दर, चंदन प्रसाद का सहयोग रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*