जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर कोतवाली के दारोगा व सिपाही शराब के साथ बिहार के मंदिर में गिरफ्तार

अपराधी को पकड़ने के लिए सदर कोतवाली में तैनात दारोगा संतोष कुमार और आरक्षी आयुष कुमार गुप्ता गए हुए थे।
 
दारु की बोतल लेकर बिहार में अपराधी पकड़ने गए थे दारोगा जी, सिपाही के साथ चले गए जेल
 

चंदौली जिले के दो पुलिसकर्मी शराब के साथ बिहार के गया  महाबोधि मंदिर में प्रवेश करते हुए पकड़े गए  हैं। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी पुलिसकर्मी दबिश के लिए बिहार गए थे। बिहार में आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।


बता दें कि चंदौली  पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार चंदौली कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मी मंदिर में शराब के साथ पकड़े जाने को लेकर चर्चा में हैं।  बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी दबिश के लिए गए थे।  इस दौरान महाबोधि मंदिर में प्रवेश द्वार लगी स्कैनर मशीन बैग में रखी गई शराब के साथ पकड़े गए। बिहार पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को  गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों पुलिस जेल भेज दिया गया ।

यह पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है।  एक मामले में अपराधी को पकड़ने के लिए सदर कोतवाली में तैनात दारोगा संतोष कुमार और आरक्षी आयुष कुमार गुप्ता गए हुए थे।


 अपराधी न मिलने पर लौटते समय महाबोधि मंदिर में दर्शन के लिए चले गए, जहां दोनों पुलिसकर्मी शराब की बोतल के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। बीटीएमसी के पास जांच के दौरान पकड़े गए, क्योंकि मंदिर में प्रवेश करने से पहले जांच की जाती है। इसी दौरान उनके बैग की जांच के दौरान एक शराब की बोतल मिली। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजने की कार्यवाही की गई।


मामले में सीओ सदर अनिल राय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर कोतवाली की टीम दबिश के लिए गई थी।  इस दौरान महाबोधि मंदिर से उन्हें एक शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। इनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा रही है। विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*