सुधाकर कुशवाहा को भी टिकट मिलने की उम्मीद, इन इलाकों में कर रहे चुनाव प्रचार
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के कई दावेदार अपने अपने इलाकों में चुनाव प्रचार इसलिए कर रहे हैं कि उनका टिकट कभी भी फाइनल हो सकता है और पार्टी के आला नेता उनके ऊपर बाकी उम्मीदवारों से अधिक भरोसा कर रहे हैं और वह अपने पक्ष में जाति व अन्य समीकरण भी साधने का हौसला रखते हैं। कुछ इसी उम्मीद से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा भी सैयदराजा विधानसभा में अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने बरहनी ब्लाक के कई गांवों में दौरा करके अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखा और समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार के पुराने कार्यों को गिनाते हुए सरकार बनने पर आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को गिनाने का काम किया।
परेवां, चारी, धनाइतपुर, बसंतपुर, अरंगी, आदि गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क एवं बैठक किया। इस दौरान 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली, जाति जनगणना कराने के संकल्प के साथ साथ महिलाओं के लिए बढ़ी हुयी समाजवादी पेंशन लागू करने की बातों को दोहराया।
सुधाकर कुशवाहा ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए पिछड़ों दलितों के आरक्षण को बचाने आदि के सवालों पर दलित बस्तियों में भी बैठकें की गयीं और समाजवादी नीतियों से अवगत कराया गया। विधानसभा चुनाव में भाजपा से सीधी लड़ाई होने के नाते दलित भी संविधान बचाने के लिए पुरजोर तरीके से सपा का साथ दे रहे हैं। भारत के संवैधानिक ढांचे को बचाने व आरक्षण को बचाने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के साथ सभी पिछड़े व दलित समाज के लोग एकजुट होते नजर आ रहे हैं।
इनके साथ मुकेश यादव, अजीत यादव, सूबेदार सिंह यादव, संजय कुशवाहा, सौरज कुशवाहा, अजय गोंड़ सहित कई दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*