जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बने सुनील, पद एवं गोपनीयता की दिलायी गयी शपथ

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पत्रकारों से सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने विहित दायित्वों को पूर्ण करने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार की ताकत उसकी लेखनी से ही समझी जाती है।
 

चन्दौली जिले के बरहनी स्थित मां मनसा देवी पीजी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत चन्दौली के जनपदीय सम्मेलन में जनपद के पदाधिकारियों का करतल ध्वनि के बीच आम सहमति से मनोनयन किया गया। इसी सम्मेलन में  बिहार इकाई से भभुआ जनपद के पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया।

patrakar sangh president

मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में जलसे को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि गगन बेच देगें, जमीं बेच देगें कलम के सिपाही अगर सो गये तो खाकी और खादी वतन बेच देगें। उन्होंने कहा कि सीमा पर जिस तरह राष्ट्र और समाज की हिफाजत हमारे जांबाज सैनिक करते हैं, उसी तरह से पत्रकारों को सीमा के अंदर रहकर देश की मुकम्मल हिफाजत करनी होगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पत्रकारों से सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने विहित दायित्वों को पूर्ण करने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार की ताकत उसकी लेखनी से ही समझी जाती है। जबकि जनपद प्रभारी के रूप में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों का आह्वान किया कि आपकी निष्पक्षता और दायित्वपूर्ति के प्रति आपकी लगन ही आपको मुकाम तक पहुंचाती है। 

इस दौरान संगठन की चन्दौली इकाई से प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये गए क्रमशः जलील अंसारी व जेपी रावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ साथ  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां मनसा देबी व मां सरस्वती के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस दौरान संगठन के 32 जनपदीय पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसमें संरक्षक के तौर पर दिवाकर राय, अध्यक्ष के रूप में सुनील सिंह तो जिला प्रभारी डा. अशोक मिश्र तथा जिला संयोजक डा. जमील खान, जिला उपाध्यक्ष के रूप में संजय प्रताप सिंह, सत्येंद्र यादव, सुदर्शन सहाय, उदय कुमार राय, महामंत्री के रूप में राममनोहर तिवारी सहित 32 पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। सम्मेलन में जनपद के समस्त तहसीलों से उपस्थित सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया।

मुख्य रूप से श्री राम तिवारी, ओमकार यादव, मु0रफीक, सेनापति मौर्य, बजरंगी प्रसाद, मुकेश दुबे, नागेंद्र सिंह, अरबिंद कुमार, अलीमुद्दीन सहित अन्य लोगों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। अध्यक्षता सुनील सिंह व संचालन राम मनोहर तिवारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*