चंदौली में ऐसे मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह, आगे गांव-गांव जाने का है प्लान
अधिकारियों ने सुशासन सप्ताह के कार्यक्रम में दिए कई सुझाव
अगर खुद के कार्यालय में लागू कर दें जनता को भटकना न पड़े
थाना व तहसील के समाधान दिवस के चक्कर से मुक्ति मिल जाए
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
गोष्ठी में आए जिला स्तरीय अधिकारीगण से जिलाधिकारी ने जनता तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को और बेहतर तरीके से सुलभता से किस तरह पहुंचायी जाये ताकि हमारे जनपदवासियों को परेशानी न उठानी पड़े। उनको किसी योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता की जानकारी का अभाव रहता है.. इसको कैसे दूर किया जाय, जो व्यक्ति पात्र है, लेकिन उनको सरकार द्वारा संचालित किसी योजना की जानकारी नहीं है.. उनको जागृत करने तथा योजनाओं का लाभ कैसे बेहतर तरीके से दिया जाय पर सुझाव मांगा।
इस पर अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी के विचार सुनने के बाद जिलाधिकारी द्वारा सहमति जताई गई और एक नई रणनीति तैयार कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिये जाने की चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह तहत ही फेज -1 चलो चंदौली अभियान के अन्तर्गत विकास खंडवार जन चौपाल का कार्यक्रम संचालित है। उसी क्रम फेज-2 में चलो चंदौली ग्राम चौपाल का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसमें सप्ताह के सोमवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिले के कुल 129 गांवों को चिन्हित किया गया है, जिसमें दुरस्थ व अति पिछड़े गांव भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में एक दिन में पांच गांव जोड़े जाएंगे। सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह आयोजन किया जाएगा और बुधवार को मेगा ग्राम चौपाल लगाकार कार्यक्रम किये जाएंगे, जिसमें जिलाधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण शामिल रहेंगे।
गोष्ठी के अन्त में जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी अपने सरकारी नम्बर पर 24 घण्टे उपलब्ध रहें तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों पर निर्णय लेते हुवे त्वरित कार्यवाही करें। जिन शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से न हो उनको अगले दिन हल करना सुनिश्चित करें। गोष्ठी के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*