जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने दिव्यांगों को दिलाई मतदान की शपथ

जिला मुख्यालय स्थित सदर ब्लॉक में दिव्यांगजनों को जिले के दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
 

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन

दिव्यांगों को दिलाई मतदान की शपथ

चंदौली जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सदर ब्लॉक में दिव्यांगजनों को जिले के दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर राकेश रौशन ने बताया कि पिछले लोकसभा में जनपद के दिव्यांग बंधुओं ने 63.15 प्रतिशत मतदान करके रिकार्ड कायम किया था। इस समय जिले में ग्यारह हजार से अधिक दिव्यांगजन पंजीकृत हैं, जिन्हें शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए शपथ दिलाई जा रही है।


रौशन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में दिव्यांगों, 80 वर्ष के बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव  मतदाताओं को घर पर ही बैलेट उपलब्ध कराकर मतदान की सुविधा दी जाएगी। श्री रौशन ने आगे बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी एप लॉन्च किया गया है, जिसमें दिव्यांगजन स्वयं को दिव्यांग मतदाता के रूप में पंजीकृत करके निर्वाचन में सहूलियत प्राप्त कर सकते हैं।


 उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए पूरे जनपद में जगह-जगह स्वीप के कार्यक्रम करके दिव्यांग एवं सामान्य मतदाताओं को जागरूक करने और अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।


रौशन ने अपील करते हुए कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*