जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दिलाई मतदान की शपथ

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को.........
 

दिव्यांगों को चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुगलसराय विधान सभा के सदर ब्लॉक के सूर्या जूनियर हाई स्कूल चन्दौली के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने  आगामी 07 मार्च को मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर राकेश रौशन ने कहा कि  लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर प्रलोभन रहित मतदान करने की जरूरत है। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद से देश कमजोर होता है, जिससे अंततः हमारा लोकतंत्र कमजोर होता है। 

Sweep Icon Rakesh Roshan oath


 रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है, जो अपने जिले में आगामी 07 मार्च को है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित होकर अधिक से अधिक नैतिक मतदान करें, जिससे जिले का मतदान प्रतिशत पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हो। 


जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग समाज के दिव्यांग, 80 वर्ष के बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। श्री नायक ने बताया कि जिले में इस समय कुल 11,580 दिव्यांग पंजीकृत हैं, जिनसे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है ।

नायक आगे ने आगे बताया कि चन्दौली जिला प्रशासन मा. जिलाधिकारी संजीव सिंह की देखरेख में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए हर स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर सक्रिय कर दी गई हैं। कहीं भी किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर मतदाता इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*