श्री यमुना संस्कृत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को वितरित किया गया टेबलेट
टैबलेट पाकर के छात्र छात्राएं प्रफुल्लित
सरकार की योजना से हैं खुश
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित श्री यमुना संस्कृत महाविद्यालय कटसिला चंदौली में आज दिनांक 7 नवंबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाए जा रहे छात्र-छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत टेबलेट का वितरण किया गया ।
बताते चलें कि यमुना संस्कृत महाविद्यालय में बच्चों को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सदर श्री दिलीप सोनकर जी के कर कमलों द्वारा बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के अग्रिम भविष्य के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री के सभी योजनाओं के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि किस तरह से स्मार्टफोन और लैपटॉप के द्वारा बच्चों को आगे की पढ़ाई में सहायक होगी ।
मुख्य मंत्री मा0 आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना फ्री स्मार्टफोन व टैबलेट तकनीकी शिक्षा में सहयोगी बन सकता है,और वहां पर उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए उन्होंने और बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ाई कर अपने विद्यालय व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि दिलीप सोनकर जिला पंचायत सदस्य चंदौली, संस्थापक भुवनेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य शिव नारायण शास्त्री अवधेश कुमार सिंह, अरूण कुमार मौर्य, श्रीकांत सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, सुधीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*