लाकरधारियों ने इंडियन बैंक पर शुरू की तालाबंदी, बैंक नहीं दे रहा है इंश्योरेंस के पेपर लाकरधारियों ने इंडियन बैंक पर शुरू की तालाबंदी, बैंक नहीं दे रहा है इंश्योरेंस के पेपर
पीड़ित लाकरधारियों ने एक बार फिर से बैंक में ताला जड़ दिया
लाकरधारियों ने अपना धरना प्रदर्शन एक बार फिर शुरू कर दिया
चंदौली जिले के इंडियन बैंक की शाखा पर पीड़ित लाकरधारियों ने एकत्रित होकर बैंक मैनेजर से बातचीत की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक बार फिर से बैंक में तालाबंदी शुरू कर दी है। बैंक के पीड़ित लाकर धारियों ने बैंक प्रबंधन से बैंक इंश्योरेंस के पेपर मांगे थे और बैंक जानबूझकर पेपर देने में हीला हवाली कर रहा है। स्थानीय मैनेजर इस मामले की जानकारी आला अधिकारियों को देख कर चुपचाप बैठे हैं और आला अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। इसलिए बैंक प्रबंधन के रवैए और जवाबों से नाराज होकर पीड़ित लाकरधारियों ने एक बार फिर से बैंक में ताला जड़ दिया है। मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा देख स्थानी कोतवाल शेषधर पांडेय भी मौके पर पहुंचे थे।उन्होंने भी बैंक के अधिकारियों और प्रबंधन से बात की। उनके जवाब से असंतुष्ट होकर वह भी मौके से चले गए। इसके बाद बैंक पर मौजूद लाकरधारियों ने अपना धरना प्रदर्शन एक बार फिर शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि आज पीड़ित लाकरधारियों ने इंश्योरेंस के पेपर देने की आखिरी तिथि निर्धारित की थी, लेकिन बैंक की मंशा को भांपते हुए सभी ने नाराजगी जताई और बैंक में ताला जड़ दिया।
बैंक को इंश्योरेंस के पेपर देने के लिए स्थायी लोक अदालत के द्वारा भी नोटिस दिया गया है, लेकिन अदालत के नोटिस के बाद भी बैंक प्रबंधन मामले को टालने में जुटा हुआ है।
इस मौके पर अश्वनी सिंह, विजय प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, गणेश सिंह, अलका तिवारी, रामेश्वर सिंह, रचना सिंह, अधिवक्ता आरके सिंह समेत लगभग एक दर्जन से अधिक पीड़ित लाकरधारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*