जिला अस्पताल में तरंग प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ, ये होंगे लाभ
चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तरंग प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। इससे एक ओर जहां मरीजों को अच्छा भोजन मिलेगा तो वहीं महिलाओं का आयोपार्जन का एक नया जरिया मिलेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि चंदौली जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला अस्पताल में कैंटीन चलाने का यह मौका दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को प्रोत्साहित करने और आजीविका को बढ़ाने के लिए तरह तरह के अवसर तलाशने की दिशा में कई तरह की पहल की जा रही है। प्रेरणा कैंटीन उसी का एक अंग है।
जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौली जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कैंटीन का संचालन महिलाओं के द्वारा किये जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ-साथ परिजनों को सस्ते दर पर स्वच्छ और पौष्टिक आहार मिला करेगा और दूसरी ओर महिलाओं को भी आय का एक जरिया मिलेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कैंटीन का निरीक्षण भी किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई.के. राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*