जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्‍कूली बच्चे बोले आगे बढ़ना है तो पढ़ना बहुत जरूरी है, प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा

स्‍कूल चलो अभियान के तहत आज शुक्रवार को धानापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा गांव खलासा प्रथम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाली और जन जागरूकता का प्रयास किया।
 

स्‍कूल चलो अभिया....

शिक्षकों और विद्यार्थियों ने निकाली रैली 

चंदौली जिले में स्‍कूल चलो अभियान के तहत आज शुक्रवार को धानापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा गांव खलासा प्रथम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाली और जन जागरूकता का प्रयास किया।

 बच्चों ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो पढ़ना होगा। शिक्षा का उजियारा ही विकास की राह को प्रशस्त करेगा। उन्होंने अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि वह प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें।

Teachers and students of primary school Barora

 वही प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से स्कूल बंद रहे. इसका सबसे ज्यादा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है. इसलिए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर इससे सभी परिवार के हर बच्चे को जोड़ना जरूरी किया गया है।


बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में पंजीयन बढ़ाने और विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को दोबारा पढ़ाई की मुख्य धारा में शामिल करने की मुहिम शुरू की गई है। जन जागरूकता के लिए बच्चे, शिक्षक मिलकर रैली भी निकाल रहे हैं। यह क्रम जिले भर के स्कूलों में जारी है।

Teachers and students of primary school Barora

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह ,सूर्यबली मास्टर ,सुमित दुबे ,सफाईकर्मी अशोक, सुरेन्द्र, गोबिन्द ,आदि मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*